राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पुणे में आतंकी संगठन ISIS (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट या इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया) मॉड्यूल से जुड़े दो वांटेड संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। अब्दुल फैज शेख (उर्फ "डायपरवाला") और तल्हा लियाकत खान पर किराए के घर में आईईडी बनाने के आरोप हैं। अब्दुल और तल्हा दोनों 2023 में पुणे के कोंढवा क्षेत्र में IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने और परीक्षण करने के मामले में चर्चा में थे।