कांग्रेस इस बात से नाराज है कि, केंद्र सरकार नेहरू युवा केंद्र संगठन का नाम बदलकर 'माई भारत' करके पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की विरासत को निशाना बना रही है. कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार को तुरंत अपना फैसला वापस लेना चाहिए.
NYKS खेल और युवा कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आता है. यह योजना ग्रामीण युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए 1972 में शुरू की गई थी और तब से सफलतापूर्वक चल रही है. कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि 2014 में एनडीए के सत्ता में आने और पिछली यूपीए सरकार की कई योजनाओं का नाम बदलने के बाद भी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया.