राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के सीजन में अपने सफर का अंत जीत के साथ किया। इस सीजन टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक देखने को मिला जिसमें वह लीग स्टेज के 14 मुकाबलों में से सिर्फ चार मैचों को ही जीतने में कामयाब हो सके। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपना आखिरी लीग स्टेज का मुकाबला खेला जिसमें वह 6 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रहे। इस मैच में राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन बल्ले से एक बड़ा कारनामा भी करने में कामयाब रहे, जिससे इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए कोई भी खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका था।