भारत के शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष नापकर और रिकॉर्ड बनाकर धरती पर वापस लौट रहे हैं. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 18 दिन गुजारने के बाद शुभांशु शुक्ला Axiom-4 स्पेस मिशन के 3 अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ मंगलवार को धरती पर पहुंचेंगे. इन चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लौट रहा SpaceX का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट (जिसे ग्रेस नाम दिया गया है) मंगलवार दोपहर तकरीबन 3.01 बजे अमेरिका के कैलिफोर्निया तट के पास समंदर में स्प्लैशडाउन करेगा.