जमीनी स्तर पर चुनावी प्रक्रिया को और मजबूत करने के लिए एक बड़े सुधार के तहत भारत का चुनाव आयोग (ECI) पहली बार देश भर के बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को जल्द ही एक मानक पहचान पत्र जारी करेगा.
बीएलओ को मानक पहचान पत्र जारी करने का निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जमीनी स्तर पर उनके सामने आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया था.