केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गुरुवार 10 जुलाई को रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक हुई. इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पश्चिम बंगाल की वित्त राज्य मंत्री सुश्री चंद्रिमा भट्टाचार्य सहित सदस्य राज्यों के मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. झारखंड में आयोजित इस बैठक में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्यों ने पूर्व से प्रस्तावित विषयों पर चर्चा की और समाधान का रास्ता निकालने की कोशिश की.