केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार देर शाम रांची पहुंचे. 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेंगे. इस दौरान रांची एयरपोर्ट पर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री का जमकर स्वागत किया.
महानगर भाजपा अध्यक्ष वरुण साहु के नेतृत्व में रांची एयरपोर्ट पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ साथ पुष्पवर्षा कर केंद्रीय मंत्री का जमकर स्वागत किया. कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर खुद अमित शाह ने गाड़ी से उतरकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान जय श्रीराम और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए गए.