बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की 14 करोड़ जनता को चुनाव से पहले बड़ी राहत दी है. 1 अगस्त, 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को जुलाई महीने के बिल में यह लागू हो जाएगा. इससे प्रदेश के करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को फायदा पहुंचेगा.