गुजरात के साबरकांठा जिले में पशुपालकों ने दूध के दाम नहीं बढ़ाए जाने को लेकर साबर डेयरी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है. पशुपालकों ने गांव की डेयरी में दूध देने के बजाय सड़कों पर दूध बहाकर सहकारी व्यवस्था के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. पुलिस ने इस मामले में बडी कार्रवाई की है.
ग्रामीण इलाके इडर, वडाली, खेड़ब्रह्मा, प्रांतिज, पोशिना, विजयनगर, हिम्मतनगर समेत कई स्थानों पर पशुपालक महंगाई के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं. पशुपालकों की यहीं नीति जारी रही तो आने वाले दिनों में दूध के सप्लाई को लेकर मुश्किलें बढ़ने की आशंका है. इससे डेयरी की लाखों लीटर दूध से होने वाली आय भी कम होना तय माना जा रहा है.