बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं। वहीं दूसरी ओर चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलर्ट रहने की सलाह दी है। राहुल गांधी ने SIR के दौरान कार्यकर्ताओं से BLO की हर गतिविधि पर नजर रखने की अपील की। बता दें कि राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।