गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 1335 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर1,04,341 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3108 हो गयी है । विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि 1212 और मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 84,758 लोग ठीक हो चुके हैं । राज्य में ठीक होने की दर अब 81.23 प्रतिशत हो गयी है । पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 72,561 नमूनों की जांच की गयी। उधर, अहमदाबाद में संक्रमण के 173 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 32,524 हो गयी। शहर में तीन और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1750 हो गयी है । विभाग ने बताया कि रविवार को अस्पतालों से 77 मरीजों को छुट्टी मिल गयी। अब तक 26,848 लोग स्वस्थ हो चुके हैं । अहमदाबाद शहर से 152 मामले आए जबकि 21 मामले ग्रामीण क्षेत्रों से आए । संक्रमण से तीनों मरीजों की मौत अहमदाबाद नगर निगम क्षेत्र में हुई ।
गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 1335 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर1,04,341 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3108 हो गयी है । विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि 1212 और मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 84,758 लोग ठीक हो चुके हैं । राज्य में ठीक होने की दर अब 81.23 प्रतिशत हो गयी है । पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 72,561 नमूनों की जांच की गयी। उधर, अहमदाबाद में संक्रमण के 173 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 32,524 हो गयी। शहर में तीन और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1750 हो गयी है । विभाग ने बताया कि रविवार को अस्पतालों से 77 मरीजों को छुट्टी मिल गयी। अब तक 26,848 लोग स्वस्थ हो चुके हैं । अहमदाबाद शहर से 152 मामले आए जबकि 21 मामले ग्रामीण क्षेत्रों से आए । संक्रमण से तीनों मरीजों की मौत अहमदाबाद नगर निगम क्षेत्र में हुई ।