कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया है, "शोपियां में सुरक्षाबलों ने...4 आतंकवादी मार गिराए हैं और एक को पकड़ा है।" उन्होंने कहा, "मारे गए आतंकियों में से शकूर अहमद पर्रे सबसे महत्वपूर्ण था...वह एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) था और बाद में कॉन्सेटबल बना...वह 4 एके-47 लेकर भागा था और आतंकवाद में शामिल होकर उसने एक ग्रुप बनाया था।"
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया है, "शोपियां में सुरक्षाबलों ने...4 आतंकवादी मार गिराए हैं और एक को पकड़ा है।" उन्होंने कहा, "मारे गए आतंकियों में से शकूर अहमद पर्रे सबसे महत्वपूर्ण था...वह एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) था और बाद में कॉन्सेटबल बना...वह 4 एके-47 लेकर भागा था और आतंकवाद में शामिल होकर उसने एक ग्रुप बनाया था।"