भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 8 मई तक पहाड़ी राज्यों, तटीय क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में आंधी, तेज हवाएं और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी (IMD) की वॉर्निंग में पूरे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तबाही का अलर्ट है.
उधर राजस्थान की राजधानी जयपुर में आंधी-तूफान से बिजली गिरने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई. सीकर में शहरी बाढ़ ने शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया. आईएमडी ने राजस्थान के पश्चिमी हिस्से के लिए ऑरेंज अलर्ट और राज्य के पूर्वी हिस्से के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.