गणेश विसर्जन के समापन के साथ रविवार को लाखों भक्तों ने प्रिय हाथी-मुख वाले भगवान गणेश को विदाई दी. इस दौरान महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में विसर्जन के दौरान कम से कम नौ लोग डूब गए, जबकि 12 लोग लापता हो गए.
यह घटनाएँ ठाणे, पुणे, नांदेड, नाशिक, जलगाँव, वाशिम, पालघर और अमरावती जिलों से सामने आईं. पुणे जिले में तीन अलग-अलग घटनाओं में पांच लोग पानी की तेज धार में बह गए. एक अधिकारी ने बताया, "भामा नदी में वाकी खुर्द के पास दो लोग बह गए, जबकि शैल पिंपलगाँव में एक और व्यक्ति बह गया. एक व्यक्ति बिरवाड़ी के एक कुएं में गिर गया और एक 45 वर्षीय व्यक्ति खेड़ में बह गया. तीन शवों को बरामद किया गया."