दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भारी मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. इस मारे गए आतंकी की पहचान आमिर डार के रूप में हुई है. सोपियां जिले का रहने वाला डार लश्कर ए तैयबा से जुड़ा बताया जा रहा है. वहीं आतंकियों की गोलीबारी में सेना के एक जेसीओ के भी घायल होने की खबर है. हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.