गुजरात सरकार के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,194 हो गए हैं जबकि अब तक 493 कोरोना मरीज़ों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के सर्वाधिक 5818 केस अहमदाबाद, 895-सूरत, 518-वडोदरा, 129-गांधीनगर, 94-भावनगर जबकि अमरेली में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है। राज्य में 2,545 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं।
गुजरात सरकार के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,194 हो गए हैं जबकि अब तक 493 कोरोना मरीज़ों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के सर्वाधिक 5818 केस अहमदाबाद, 895-सूरत, 518-वडोदरा, 129-गांधीनगर, 94-भावनगर जबकि अमरेली में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है। राज्य में 2,545 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं।