कनाडा की नई सरकार ने देश के मध्यम वर्ग के लिए कर राहत का ऐलान किया है. मार्क कार्नी ने नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक पर्सनल इंकम टैक्स कटौती का ऐलान किया है. इस प्रस्ताव में 1 जुलाई, 2025 से न्यूनतम सीमांत व्यक्तिगत आयकर दर को 15 फीसद से घटाकर 14 फीसद कर दिया जाएगा. इस कटौती से लगभग 22 मिलियन कनाडाई लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है.