मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने सेना अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.
SC ने लगाई मंत्री को फटकार
चीफ जस्टिस बीआर गवई ने मंत्री विजय शाह से पूछा, "आप किस तरह का बयान दे रहे हैं? आप मंत्री हैं, मंत्री होकर ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं? क्या यह मंत्री को शोभा देता है?" कोर्ट ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं की जाती.