मणिपुर के चंदेल जिले में बुधवार को असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सैनिकों पर संदिग्ध हथियारबंद उग्रवादियों ने फायरिंग की। इसकी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 10 कैडरों को मार गिराया है। इस एनकाउंटर के बाद सेना की पूर्वी कमांड ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'भारत-म्यांमार सीमा के पास चंदेल जिले के खेगजॉय तहसील के न्यू समतल गांव के पास सशस्त्र कैडरों की आवाजाही की खुफिया विशेष जानकारी मिली। इस पर एक्शन लेते हुए 10 उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया है।' मणिपुर के चंदेल जिले में इस अभियान के बारे में भारतीय सेना ने बताया कि स्पीयर कोर क तहत आने वाली असम राइफल्स की इकाई ने 14 मई 2025 को एक ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेश के दौरान, सैनिकों पर संदिग्ध कैडरों ने गोलीबारी की।