हाल ही में एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन नवास के निधन की दुखद खबर आई थी और अब प्रसिद्ध अभिनेता मदन बॉब ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जी हां, मदन बॉब अब इस दुनिया में नहीं रहे, 2 अगस्त को उन्होंने चेन्नई में आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर ने उनके फैंस को और इंडस्ट्री को हैरान और निराश कर दिया है। अभिनेता के परिवार के एक करीबी ने इसकी जानकारी दी और बताया कि मदन लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और शनिवार को उनका निधन हो गया।