प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने 2,183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने एक रैली को भी संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है।
कांग्रेस सेना का कर रही अपमान- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी विपक्षों को नहीं पच रही है। कांग्रेस और उसके चेले लगातार सेना का अपमान कर रहे हैं। उधर आतंकियों का आका रोता है। इधर कांग्रेस और सपा आतंकियों की हालत देखकर रोते हैं। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है। पीएम मोदी ने जनता से पूछा कि क्या सिंदूर तमाशा हो सकता है क्या?