अहमदाबाद में पिछले महीने एयर इंडिया विमान दुर्घटना को लेकर जारी रिपोर्ट पर एक पूर्व पायलट एवं एक्सपर्ट ने अलग ही राय दी है. पूर्व पायलट एवं एक्सपर्ट के अनुसार विमान दुर्घटना का कारण चिप की खराबी हो सकता है. उन्होंने कहा कि ईंधन के स्विच को गलती से बंद करने की संभावना 'लगभग शून्य' है.
गुजरात के अहमदाबाद में बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान के एआई 171 दुर्घटनाग्रस्त होने से 260 लोगों की मौत हो गई. इनमें 229 यात्री, 12 चालक दल के सदस्य और 19 लोग जमीन पर थे. बकिंघमशायर न्यू यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ व्याख्याता और पूर्व पायलट मार्को चान ने कहा कि हालांकि रिपोर्ट में दोनों पायलटों को मानवीय भूल से स्पष्ट रूप से दोषमुक्त नहीं किया गया है, लेकिन ईंधन कट-ऑफ टॉगल को गलती से स्विच करने की संभावना 'लगभग शून्य' है.