पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा से पेंशन के लिए आवेदन किया है। 1993 में वह कांग्रेस के टिकट पर किशनगढ़ से विधायक बने थे। नियम के अनुसार 74 साल के धनखड़ को करीब 42 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। दरअसल राजस्थान में नेताओं के लिए दोहरी-तिहरी पेंशन व्यवस्था लागू है, जिसके तहत सांसद और विधायक पेंशन ले सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति सांसद और विधायक, दोनों पदों पर रहा है तो वह दोनों पदों की पेंशन ले सकता है। हालांकि, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने अब तक धनखड़ के आवेदन की पुष्टि नहीं की है।