पूरे देश में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट को अंजाम देने वाले सीआरपीएफ जवानों को सम्मानित किया. गृह मंत्री ने कर्रेगुट्टालु पहाड़ी पर ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले CRPF, छत्तीसगढ़ पुलिस, DRG और कोबरा के जवानों से मुलाकात की और उन्हें शॉल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया.