जम्मू कश्मीर के उरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी. सेना के सूत्रों के अनुसार, 12 अगस्त की देर रात घुसपैठियों ने भारत में घुसने की कोशिश की. यह एक सामान्य घुसपैठ की कोशिश से अलग थी, क्योंकि घुसपैठिए जब भारत की सीमा में दााखिल हो रहे थे तो पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी की जा रही थी. ताकि गोलीबारी की आड़ में पाकिस्तानी घुसपैठ कर सकें.