बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल साल 2021 में बठिंडा में कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस शिकायत को रद्द करने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। दरअसल कंगना रनौत ने इस मामले को खारिज करने के लिए याचिका दायर की थी। बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने एक महिला की फोटो को शेयर करते हुए कहा था कि इन महिलाओं को पैसे देकर आंदोलन में लाया गया है।