देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से मौसम ने करवट ली है. आंधी-तूफान और बारिश के कारण इन इलाकों में लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं. तेलंगाना समेत कई राज्यों में सोमवार को भारी बारिश हुई. वहीं, आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है.
खबर के मुताबिक, आगामी 4 से 5 दिनों तक यह दौर जारी रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, यह बदलाव मुख्य रूप से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और उससे जुड़े चक्रवाती प्रभाव के कारण है, जो वर्तमान में मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब व उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर केंद्रित है.