सोमवार का दिन… इस्लामाबाद में माहौल तनावपूर्ण था. इसी बीच जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUIF) के नेता और सांसद मौलाना फजलुर रहमान पाकिस्तान की नेशनल असेंबली से चिल्लाते हुए बाहर निकले. उनकी आवाज में हताशा थी. बोलने लगे… जंग होने वाली है और ये सीरियस नहीं! मौलाना फजलुर रहमान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान सरकार भारत के साथ तनाव को हल्के में ले रही है. उनकी बातें यह इशारा करने के लिए काफी हैं कि पाकिस्तान में क्या कुछ चल रहा है?