तेलंगाना में सोमवार को कई जगहों पर भूकंप आया. बताया जाता है कि करीमनगर, सिरिसिला, निज़ामाबाद, निर्मल, पेद्दापल्ली, निर्मल और सिद्दीपेट जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई.
एनसीएस के अनुसार, भूकंप सोमवार शाम 6 बजकर 50 मिनट पर आया है. भूकंप का केंद्र अक्षांश: 19.21 N, देशांतर: 79.41 E पर रहा है. इसकी गहराई जमीन 10 किलोमीटर अंदर थी.