जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद निरोधी अभियान में लगी सुरक्षा एजेंसियों ने शनिवार को दावा किया कि हाल ही में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 13 ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) की गिरफ्तारी के बाद आतंकवादी संगठनों को बड़ा झटका लगा है.
सुरक्षा एजेंसियों ने इन ओवरग्राउंड वर्कर्स को जम्मू-कश्मीर के चार अलग-अलग जिलों पुलवामा, बांदीपोरा, अनंतनाग और हंदवाड़ा से गिरफ्तार किया है.
आंकड़ों के अनुसार, पिछले डेढ़ महीने में सुरक्षा एजेंसियों ने पुलवामा से दो ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है, जबकि बांदीपोरा से पांच, अनंतनाग से तीन और हंदवाड़ा से तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया गया है.