ईडी ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र 'पप्पी' को कथित अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी शनिवार को सिक्किम से हुई है। जांच एजेंसी ने यह भी कहा कि 22 और 23 अगस्त को कई राज्यों में छापेमारी की गई। रेड में 12 करोड़ रुपये नकद (करीब एक करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा सहित), छह करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, लगभग 10 किलोग्राम चांदी और चार वाहन जब्त किए। ईडी ने हांलाकि यह नहीं बताया कि किस स्थान से क्या जब्त किया गया।