भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. चेतेश्वर पुजारा एक समय टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट में अहम बल्लेबाजों में से एक थे. हालांकि, पिछले दो सालों से उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए देखा नहीं गया है. भारतीय खिलाड़ी पिछले काफी समय से अपने मौके का इंतजार कर रहे थे लेकिन उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में टीम में शामिल नहीं किया गया. अब सवाल ये है कि पुजारा की टीम इंडिया के साथ आखिरी सैलरी क्या थी? और, उनकी कुल कमाई यानी कि नेटवर्थ कितनी है.