जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों आतंकवादी हमले देखने को मिला था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल एनआईए इस मामले की जांच कर रही है। एनआईए के जांच में यह खुलासा हुआ है कि हाशिम मूसा, तल्हा भाई पाकिस्तानी आतंकी, 15 अप्रैल को ही पहलगाम पहुंच गए थे। इस हमले को अंजाम देने में 15 OGW ने मदद की थी। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने जब वारदात को अंजाम दिया, उससे पहले ओवर ग्राउंड वर्कर्स का नेटवर्क तैयार करने में मदद की। जांच में ये पता चला है कि जिन आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया है वो पहले ही 15 अप्रैल को पहलगाम पहुंच गए थे।