गोवा के शिरगांव में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां शुक्रवार को आयोजित प्रसिद्ध श्री लैराई जात्रा (धार्मिक यात्रा) के दौरान भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हादसा देर रात को हुआ. इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक कई नेताओं ने दुख जताया है.
इस हादसे पर पीएम मोदी ने कहा, गोवा के शिरगांव में भगदड़ की वजह से लोगों की हुई मौत से दुखी हूं. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. साथ ही पीएम मोदी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है.