कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार वाकई जातिगत सर्वेक्षण कराने को लेकर ईमानदार है, तो उसे तेलंगाना मॉडल अपनाना चाहिए. कांग्रेस ने कहा कि यह मुद्दा ''56 इंच की नकली छाती बनाम सामाजिक न्याय के 56 सवाल'' के बारे में है, जो मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार ने पूछे थे.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कहा कि जाति जनगणना की कवायद पहला कदम है और उन्होंने यह मांग दोहराई कि सरकार को आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाना चाहिए तथा संविधान के अनुच्छेद 15(5) को लागू करना चाहिए, जो निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण से संबंधित है.