ऐतिहासिक साबरमती नदी ने रविवार को रौद्र रूप धारण कर लिया. धरौई डेम से छोड़ा गया पानी संत सरोवर में पहुंचा और वहां से साबरमती में उतरते ही नदी ओवरफ्लो हो गई. धरौई डैम और संत सरोवर से आए पानी के कारण साबरमती नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. बुलेट ट्रेन निर्माण कार्य से जुड़ी सामग्री बह गई. हालात की गंभीरता को देखते हुए रिवरफ्रंट वॉकवे को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.