केरल कांग्रेस ने पलक्कड़ से विधायक राहुल ममकूटाथिल को सस्पेंड कर दिया है। उन पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। इन आरोपों के बाद उन्होंने केरल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि, वह पार्टी और विधायक के पद पर बने हुए थे। विपक्षी दल लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। ऐसे में पार्ट के अंदर भी राहल के खिलाफ आवाजें उठनी शुरू हो गई थीं। रविवार को केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के प्रमुख सनी जोसेफ और पार्टी के वरिष्ठ नेता के मुरलीधरन ने कहा था कि वरिष्ठ नेताओं के बीच विचार-विमर्श के बाद राहुल के मामले में उचित निर्णय लिया जाएगा। अब उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।