साईं बाबा की भक्ति में मिठास का प्रतीक लड्डू अब महंगा हो गया है. शिरडी में साईं संस्थान ने प्रसाद के रूप में मिलने वाले लड्डू की कीमतें बढ़ा दी गयी हैं. महंगाई का यह असर श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बन गया है. करोड़ों का दान पाने वाले संस्थान से भक्त सवाल पूछ रहे हैं कि आस्था से जुड़ी वस्तु की कीमत क्यों बढ़ाई गई?
साईं संस्थान ने हाल ही में प्रसाद के दामों में बढोतरी की है. पहले दो लड्डुओं का पैकेट 20 रुपये में मिलता था, अब वही पैकेट 30 रुपये का हो गया है. यानी कीमत में 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. प्रतिशत के हिसाब से देखें तो यह करीब 50% की बढ़ोतरी है.