दिल्ली विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। 8 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में शिक्षा से जुड़ा एक नया बिल पेश होगा। वहीं, ये सत्र पेपरलेस फॉर्मेट में आयोजित होगा। अब से, सभी प्रक्रियात्मक कार्य डिजिटल रूप से संचालित होंगे। सभी फाइलें ई-फॉर्मेट में पेश की जाएंगी। सोमवार को दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान सदन के पटल पर दो CAG रिपोर्ट रखेंगी। दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। पहले ही दिन स्कूल फीस नियंत्रण बिल सहित अन्य मुद्दों पर राजनीतिक घमासान के पूरे आसार हैं।