पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश से एक बार फिर छत्तीसगढ़ की सियासत गर्मा गई है. भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित निवास में ईडी की टीम सुबह सुबह ही पहुंच गई. ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया है.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही से पहले ईडी की दबिश से छत्तीसगढ़ की सियासी हलचल तेज हो गई है. शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित पदुम नगर आवास पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि शराब घोटाले से जुड़े मामलों को लेकर यह दबिश दी गई है.