12वीं विज्ञान संकाय (साइंस स्ट्रीम) और 10वीं का रिजल्ट घोषित करने के बाद अब गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने 12वीं जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स एंड कॉमर्स) के रिजल्ट भी घोषित कर दिए हैं। GSEB ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जारी किए हैं। इसके अलावा रिजल्ट gsebeservice.com पर भी जारी किया गया है।
सामान्य संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स एंड कॉमर्स) का रिजल्ट 76.29% रहा। इस परीक्षा के लिए 5.27 लाख छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा था लेकिन इनमें से 3 लाख 71771 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 2 लाख 83624 बच्चे पास हुए। इनमें 1 लाख 38 हजार से ज्यादा छात्राएं और 1 लाख 44 से ज्यादा छात्र शामिल हैं। सर्वाधिक 86.67% परिणाम पाटण जिले का आया है वहीं सबसे कम 58.26 परिणाम जूनागढ़ जिले का है।
जानकारी के अनुसार नियमित 3.74 लाख विधार्थी विधार्थियों ने फॉर्म भरा था जबकि 79 हजार छात्रों ने रिपीटर के तौर पर दोबारा परीक्षा दी। मार्च 2020 की परीक्षा के लिए सर्वाधिक 92 हजार छात्र सूरत जिले से परीक्षा फॉर्म भरा था। वहीं अहमदाबाद जिले से 36 हजार और अहमदाबाद ग्रामीण में से 25 हजार छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा।
बहरहाल इस बार के रिजल्ट की बात करें तो 82.2% छात्राएं ओवरऑल रिजल्ट में पास हुई हैं। जबकि छात्रों में ये प्रतिशत 70.97% रहा। ऐसे में छात्राओं ने एक बार फिर छात्रों से बाजी मार ली। विज्ञान संकाय में भी छात्राएं आगे रही थी। गौरतलब है कि GSEB 12वीं विज्ञान संकाय का परिणाम 71.34 प्रतिशत रहा था। इसमें छात्रों का सफलता का प्रतिशत 71.69 एवं छात्राओं का 70.85 रहा। फिलहाल रिजल्ट की विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
12वीं विज्ञान संकाय (साइंस स्ट्रीम) और 10वीं का रिजल्ट घोषित करने के बाद अब गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने 12वीं जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स एंड कॉमर्स) के रिजल्ट भी घोषित कर दिए हैं। GSEB ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जारी किए हैं। इसके अलावा रिजल्ट gsebeservice.com पर भी जारी किया गया है।
सामान्य संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स एंड कॉमर्स) का रिजल्ट 76.29% रहा। इस परीक्षा के लिए 5.27 लाख छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा था लेकिन इनमें से 3 लाख 71771 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 2 लाख 83624 बच्चे पास हुए। इनमें 1 लाख 38 हजार से ज्यादा छात्राएं और 1 लाख 44 से ज्यादा छात्र शामिल हैं। सर्वाधिक 86.67% परिणाम पाटण जिले का आया है वहीं सबसे कम 58.26 परिणाम जूनागढ़ जिले का है।
जानकारी के अनुसार नियमित 3.74 लाख विधार्थी विधार्थियों ने फॉर्म भरा था जबकि 79 हजार छात्रों ने रिपीटर के तौर पर दोबारा परीक्षा दी। मार्च 2020 की परीक्षा के लिए सर्वाधिक 92 हजार छात्र सूरत जिले से परीक्षा फॉर्म भरा था। वहीं अहमदाबाद जिले से 36 हजार और अहमदाबाद ग्रामीण में से 25 हजार छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा।
बहरहाल इस बार के रिजल्ट की बात करें तो 82.2% छात्राएं ओवरऑल रिजल्ट में पास हुई हैं। जबकि छात्रों में ये प्रतिशत 70.97% रहा। ऐसे में छात्राओं ने एक बार फिर छात्रों से बाजी मार ली। विज्ञान संकाय में भी छात्राएं आगे रही थी। गौरतलब है कि GSEB 12वीं विज्ञान संकाय का परिणाम 71.34 प्रतिशत रहा था। इसमें छात्रों का सफलता का प्रतिशत 71.69 एवं छात्राओं का 70.85 रहा। फिलहाल रिजल्ट की विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।