पश्चिम अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में जेहादी आतंकी समूह के हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। समाचार एजेंसी एसोसिएटेट प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मरने वालों में अधिकांश सैनिक हैं। रिपोर्ट में एक सहायता कर्मी के हवाले से बताया कि रविवार की सुबह एक सैन्य अड्डे और जिबो शहर समेत कई स्थानों पर हमला हुआ। हमले के बारे में एक दिन बाद जानकारी सामने आई है। अल-कायदा से जुड़े जेहादी समूह जमात नस्र अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन (JNIM) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह आतंकवादी समूह साहेल क्षेत्र में सक्रिय है।