गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने आतंकी संगठन अलकायदा की भारतीय इकाई (Al-Qaeda in the Indian Subcontinent - AQIS) से जुड़े एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए इसके कथित मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
ATS ने 30 जुलाई 2025 को बेंगलुरु से 30 वर्षीय समा परवीन नामक एक महिला को गिरफ्तार किया, जो अल-कायदा से जुड़ी थी और ऑनलाइन नफरत फैलाने में शामिल थी। इसके साथ ही, इससे पहले ATS ने चार अन्य आतंकियों - मोहम्मद फैक, मोहम्मद फर्दीन, सैफुल्लाह कुरैशी और जीशान अली - को दिल्ली, नोएडा, और गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया था।