अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्रूथ पर एक पोस्ट में कहा कि भारत हमेशा अपने सैन्य उपकरणों का एक बड़ा हिस्सा रूस से ही खरीदता है. ट्रंप ने कहा कि भारत सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में शामिल है, साथ ही उसने यूक्रेन युद्ध के दौरान वैश्विक रूख का साथ नहीं दिया.