गुजरात सरकार ने वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर बने पुल के ढहने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को सड़क एवं भवन विभाग के चार इंजीनियरों को निलंबित करने का आदेश जारी किया. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग अभी भी लापता हैं.
सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सड़क एवं भवन विभाग का प्रभार संभालने वाले सीएम पटेल ने विशेषज्ञों से पुल पर की गई मरम्मत, निरीक्षण और गुणवत्ता जांच पर एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा था और इसी रिपोर्ट के आधार पर चार इंजीनियरों को निलंबित करने का निर्णय लिया गया