इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 60वें मुकाबले में 18 मई को गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार जीत दर्ज की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से मात दी और प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करते हुए प्लेऑफ का टिकट कटाया। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 199 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। हालांकि, यह स्कोर गुजरात की बल्लेबाजी के सामने टिक नहीं सका।