अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं। 82 वर्षीय बाइडेन की हड्डियों तक कैंसर फैल चुका है। जो बाइडेन के दफ्तर ने रविवार को बयान जारी करते हुए ये जानकारी दी। जो बाइडेन की सेहत की गंभीरत स्थिति को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुख जताया और उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, मेलानिया और मैं बाइडेन के प्रोस्टेस कैंसर से पीड़ित होने के बारे में सुनकर दुखी हैं। हम जिल और उनके परिवार को अपनी शुभकामनाएं देते हैं और बाइडेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।