हरिद्वार मनसा देवी मंदिर भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. वहीं घायलों की संख्या तीस बताई जा रही है. उत्तराखंड सरकार की तरफ से रविवार 27 जुलाई देर शाम को ही ये जानकारी दी गई है. उत्तराखंड सरकार पहले ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 रुपए देने की घोषणा कर चुकी है. इसके अलावा मनसा देवी ट्रस्ट की तरफ से भी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपए की मुआवजा देने की घोषणा की है.