स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि आईसीएमआर लार से कोविड-19 टेस्ट करने का विकल्प तलाश रहा है लेकिन अबतक किसी कंपनी ने उससे संपर्क नहीं किया। अगस्त में एफडीए ने येल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ को उसकी 'सलाइवाडायरेक्ट' कोविड-19 किट इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी। बतौर रिपोर्ट्स, यह टेस्ट सस्ता होगा और लोग खुद अपना सैंपल ले सकेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि आईसीएमआर लार से कोविड-19 टेस्ट करने का विकल्प तलाश रहा है लेकिन अबतक किसी कंपनी ने उससे संपर्क नहीं किया। अगस्त में एफडीए ने येल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ को उसकी 'सलाइवाडायरेक्ट' कोविड-19 किट इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी। बतौर रिपोर्ट्स, यह टेस्ट सस्ता होगा और लोग खुद अपना सैंपल ले सकेंगे।