सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम 47 पैसे लीटर और डीजल के मूल्य में 57 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। यह लगातार दसवां दिन है, जब तेल कंपनियों ने लागत के हिसाब से दोनों ईंधन के मूल्य समायोजित किए हैं। तेल कंपनियों ने सोमवार को भी पेट्रोल में 48 पैसे लीटर और डीजल के मूल्य में 59 पैसे लीटर की वृद्धि की थी।
तेल कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 76.26 रुपए से बढ़कर 76.73 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल के दाम 74.62 रुपए से बढ़कर 75.19 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। कीमत में यह बढ़ोतरी देशभर में की गई हैं लेकिन प्रत्येक राज्य में वैट (मूल्य वर्धित कर) अथवा स्थानीय बिक्री कर के आधार पर इनके दामों में अंतर हो सकते हैं। तेल कंपनियां जून 2017 के बाद से दैनिक आधार पर कीमतों की समीक्षा कर रही हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम 47 पैसे लीटर और डीजल के मूल्य में 57 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। यह लगातार दसवां दिन है, जब तेल कंपनियों ने लागत के हिसाब से दोनों ईंधन के मूल्य समायोजित किए हैं। तेल कंपनियों ने सोमवार को भी पेट्रोल में 48 पैसे लीटर और डीजल के मूल्य में 59 पैसे लीटर की वृद्धि की थी।
तेल कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 76.26 रुपए से बढ़कर 76.73 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल के दाम 74.62 रुपए से बढ़कर 75.19 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। कीमत में यह बढ़ोतरी देशभर में की गई हैं लेकिन प्रत्येक राज्य में वैट (मूल्य वर्धित कर) अथवा स्थानीय बिक्री कर के आधार पर इनके दामों में अंतर हो सकते हैं। तेल कंपनियां जून 2017 के बाद से दैनिक आधार पर कीमतों की समीक्षा कर रही हैं।